प्रयागराज, जून 24 -- यूपी के प्रयागराज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दूल्हे के सुहागरात में पर कुछ ऐसा हुआ कि वह जीवन भर नहीं भूल पाएगा। दरअसल सुहागरात के दिन दुल्हन ने चाकू लेकर पास में लेकर सोई। जब दूल्हा उसके पास गया तो दुल्हन ने चाकू निकाल ली और कहा कि अगर टच किया तो टुकड़े-टुकड़े कर दी। धमकी देने के बाद दुल्हन एक रात दीवार लांघकर अपने आशिक संग फरार हो गई। ये मामला प्रयागराज के नैनी इलाके का है। जहां कप्तान नाम के एक युवक की शादी 29 अप्रैल को करछना डीहा के रहने वाले लक्ष्मी नारायण निषाद की बेटी सितारा संग हुई थी. शादी तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन सुहागरात के दिन जो हुआ उससे दूल्हे के पैरों तले जमीन खिसक गई। कप्तान का आरोप है कि सुहागरात के दिन उसकी नई नवेली दुल्हन ने चाकू दिखाते हुए उसे धमकी दी। कहा कि उसे छुआ तो अंजाम बुर...