काशीपुर, दिसम्बर 18 -- जसपुर। टचवुड स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों की रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। बैलजुड़ी स्थित स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता डॉ. यूनुस चौधरी, विजेन्द्र चौधरी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की। बच्चों ने सेना पर आधारित नाटक ने देशभक्ति की भावना जगाई। मां पर आधारित प्रस्तुति ने पूरे पंडाल को भावुक कर दिया। शायर इक़बाल अदीब साहब, असरार अहमद ने अपने शेरों से मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य काविश सिद्दीकी ने बच्चों को सम्मानित किया। यहां फारुख चौधरी, आरिफ चौधरी, अख़लाक चौधरी, वासिफ चौधरी, आरिश, अर्पण शर्मा, आशीष स्टीफन, ज़ियाउल हसन, शारिक सिद्दीकी, राधेश्याम, पीसी तिवारी, शादमा, रानी, बब्बन खान, भुवनेश, शानिब चौधरी, शाहरुख चौधरी, मनोज मिश्रा, सलमान चौधरी, आसिफ चौधरी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...