मैनपुरी, सितम्बर 28 -- थाना क्षेत्र के करहल-सिरसागंज मार्ग पर डंपर ट्रक की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सैफई मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की। थाना करहल के ग्राम कटियार निवासी दीपक कुमार पुत्र रामनरेश ने पुलिस को बताया कि बीते 25 सितंबर को उसका भाई अवनीश साइकिल से घर जा रहा था। जैसे ही वह करहल-सिरसागंज मार्ग पर संस्कार होटल आलमपुर के समीप पहुंचा, तभी सिरसागंज की ओर से आ रहे डंपर (यूपी 83 सीटी 7920) के चालक ने डंपर को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए साइकिल में टक्कर मार दी। घायल अवस्था में युवक को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां 26 सितंबर की सुबह 7.30 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...