गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार ने टोइंग वैन से ले जाई जा रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि क्षतिग्रस्त कार पलटकर एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर मारने वाली कार में दो युवक सवार थे, जो नशे में पाए गए। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। कंकरखेड़ा जिला मेरठ की शिवलोक कॉलोनी में रहने वाले मोहित सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह राजस्थान के भिवाड़ी में नौकरी करते हैं। उनकी गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते वह बीते 15 नवंबर को टोइंग वैन बुक कराकर गाड़ी को भिवाड़ी से मेरठ ला रहे थे। शाम करीब चार बजे वह मसूरी थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गंगनहर के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में...