हापुड़, अक्टूबर 1 -- सिंभावली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिखेड़ा स्थित नए बाईपास पर मंगलवार को सड़क पर घूम रहे गोवंश हादसे का शिकार हो गए। अचानक सड़क पर आए दो गोवंश तेज़ रफ्तार कार से टकरा गए। इस भीषण टक्कर में एक गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से मृत गोवंश को दबाया गया और घायल को किनारे कराया गया। हादसे के बाद कुछ समय तक बाईपास पर जाम जैसी स्थिति बनी रही, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार सड़कों पर आवारा पशु घूमते रहते हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद संबंधित विभाग इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रहा है। लोगों ने प...