हापुड़, जून 10 -- हादसे में दंपती बाल बाल बचे, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बिसमिल्ला होटल के पास एक कार में पीछे से दूसरी कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में आगे जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगी रेलिंग से टकरा गई। कार में सवार दंपती हादसे में बाल बाल बच गए। जबकि आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रोहतक हरियाणा निवासी विनय कुमार ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 8 जून को वह अपने मित्र की गाड़ी से नीम कारोली धाम से वापस लौट रहा था। जैसे ही वह बिसमिल्ला होटल के पास पहुंचा तो एक अन्य गाड़ी चालक ने उनकी कार में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे पीड़ित की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे ग्रील स...