बरेली, जुलाई 21 -- फरीदपुर/भुता। जलाभिषेक करने जा रहे कांवड़िया को टक्कर मारने के बाद कार चालक ने धमकाना शुरू कर दिया। इससे आक्रोशित कांवड़िये कार्रवाई की मांग कर थाने के सामने प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया लेकिन कांवड़ियों ने पथराव कर उसमें तोड़फोड़ कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पीलीभीत के बिलसंडा के रहने वाले कांवड़ियों का जत्था रविवार दोपहर कछला से गंगाजल लेकर जलाभिषेक के लिए लौट रहा था। बरेली-बीसलपुर मार्ग पर भुता से करीब तीन किलोमीटर पहले ग्राम कमुआ के पास पीछे से आ रही कार से एक कांवड़िया को टक्कर लग गई और उसका मोबाइल गिरकर टूट गया। इस पर कार चालक और कावड़ियों में कहासुनी हो गयी। कार चालक ने कांवड़ियों पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए आगे चलकर अपने गांव चुर्रा में...