एटा, अगस्त 30 -- बाइक की चपेट में आकर किशोरी घायल हो गई। हादसे के बाद एकत्रित लोगों ने बाइकसवार को पकड़ लिया और युवक की पिटाई कर घायल कर दिया। दोनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। जानकारी पर घरवालें भी पहुंच गए और मामले में जानकारी ली है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। शनिवार दोपहर को करीब एक बजे किशोरी, बाइकसवार युवक को कुछ लोग मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। एकत्रित लोगों ने बताया कि सकीट रोड पर एक स्कूल के पास बाइकसवार की चपेट में आकर मोनिका निवासी गंगनपुर कोतवाली नगर घायल हो गए। एकत्रित लोगों ने बाइकसवार अंकित निवासी चिलासनी कोतवाली देहात को पकड़ लिया। बाइक सवार की पिटाई कर घायल कर दिया। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी पुलिस को देने की बात कहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...