भागलपुर, जनवरी 1 -- सुल्तानगंज-मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग पर जहागीरा में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। मृतक की पहचान सत्यवीर कुमार (42) निवासी कमरगंज सुल्तानगंज के रूप में हुई है। वे अपने पुत्र के जन्मदिन का सामान खरीदकर बाइक से घर लौट रहे थे। जहागीरा के पास सड़क किनारे खड़े दिलीप कुमार को उनकी बाइक से टक्कर लग गई। इस घटना से घबराकर सत्यवीर भागने लगे और सड़क किनारे बालू अनलोड कर रहे ट्रैक्टर के डाले से टकरा गए। इससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सत्यवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दूसरी ओर, टक्कर से घायल दिलीप कुमार का इलाज चल रहा है। जानकारों के अनुसार, ...