गोरखपुर, जुलाई 29 -- गोलाबाजार, हिंदुस्तान संवाद। गोला क्षेत्र के चिलवा निवासी मुलायम यादव पुत्र अवधेश यादव ने दुर्घटना कर भागे मैजिक पिकअप के चालक के खिलाफ थाना गोला में मुकदमा दर्ज करवाया है। मुलायम के अनुसार छह जून को उनका भतीजा अखिलेश यादव पुत्र राजेश यादव अपने दोस्त नीरज की बाइक से पटौहां स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल लेने गया था। डीजल लेकर लौटते समय वंशीचंद इंटरमीडिएट कॉलेज के पास तेज रफ्तार आ रही मैजिक पिकअप चालक की लापरवाही से उसके बाइक में जोर से टक्कर लगी जिससे अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में भी गंभीर चोट आई और हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है। उसका इलाज एसवीएम हॉस्पिटल लखनऊ में चल रहा है। मुलायम ने तहरीर देकर बताया कि मैजिक पिकअप का नंबर यूपी 53 डीटी 3109 है तथा थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई। थाना प्रभारी के निर्देश पर...