बांदा, मई 31 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में बाइक खड़ी करके सड़क किनारे पानी पी रहे दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। एक युवक ट्रक के ठीक सामने जा गिरा लेकिन ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका और अगले हिस्से में फंसे युवक को करीब 200 मीटर तक घसीटते ले गया। ट्रक में फंसा युवक खुद छूटा, तब तक खून से लथपथ हो गया था। दोनों घायलों को सीएचसी ले जाया गया। जहां खून से लथपथ युवक की मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कालिंजर थानाक्षेत्र के रानीपुर मटखना गांव निवासी अनिल कुमार की बहन की सात जून को शादी है। शादी की खरीदारी करने शनिवार को गांव के अपने साथी 35 वर्षीय जगदीश के साथ बाइक से नरैनी आ रहा था। पड़ोसी राज्य एमपी में धरमपुर थानाक्षेत्र और नरदहा चौकीक्षेत्र के केशवपुर में बाबा की कुटी के पास बाइक खड़ी की। दोनों ...