बांदा, जुलाई 3 -- बांदा। संवाददाता हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक समेत युवक ट्रक के आगे गिर पड़ा। ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका। करीब 20 मीटर तक बाइक और युवक को घसीटते ले गया। इससे युवक की मौत हो गई। हादसे को अनजाम देने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। तिंदवारी थानाक्षेत्र के जौहरपुर गांव के मजरा देवरा निवासी 27 वर्षीय राजवीर सिंह उर्फ गोकुल बुधवार शाम बाइक से सब्जी लेने तिंदवारी कस्बा जा रहा था। नेशनल हाइवे पर उसरा नाले के पास फतेहपुर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह बाइक समेत ट्रक के आगे जा गिरा। ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका। ट्रक के अगले हिस्से में बाइक समेत फंसे राजवीर को करीब 20 मीटर घसीटते ले गया। बीच मार्ग में सड़क खराब होने पर राजवीर और उसकी बाइक ट्रक से खुद छूटी। देर ...