विकासनगर, नवम्बर 21 -- 14 अक्तूबर को एक स्कूटी ने दूसरी स्कूटी को टक्कर मार दी थी। जिससे एक स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल स्कूटी चालक की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे स्कूटी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि संजय कुमार पुत्र राजकुमार निवासी लक्खनवाला ने तहरीर दी है। बताया कि वह 14 अक्तूबर को दोपहर करीब तीन बजे स्कूटी से बैरागीवाला से अपने घर लक्खनवाला नेवट जा रहा था। वहां पूर्व प्रधान के घर के सामने वह हाईवे पार कर चुका था। इसी दौरान लक्खनवाला चौक से तेज रफ्तार से आती स्कूटी ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे उसका पैर टूट गया। उसकी पसली में भी गंभीर चोटें आई हैं। चेहरे की हड्डी भी चार जगह टूट गई है। वर्तमान में उसका उपचार जौलीग्रांट स्थित अस्पताल में चल रहा है। उपचार की वज...