फिरोजाबाद, नवम्बर 10 -- बाइक सवार द्वारा दो युवकों को टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहित गुप्ता पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी यादव मार्केट थाना कोतवाली मैनपुरी अपने मित्र शीलू उर्फ फरदीन के साथ 18 अक्टूबर की रात मैनपुरी शिकोहाबाद रोड पर डा प्रेम प्रकाश चौक के पास वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी पीछे से आते बाइक सवार ने तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए दोनों युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने परिजन मैनपुरी के एक निजी हॉस्पिटल ले गए। हादसे में जहां शीलू की पसलियां टूट गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...