मुरादाबाद, जून 15 -- थाना पुलिस ने थाना भगतपुर के गांव चूहानगला निवासी आसिम पुत्र छिददा की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ टक्कर मारकर वादी के भाई अनवर,भांजे हमजा और पिता को घायल कर भाग जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। ग्रामीण ने तहरीर में कहा है कि 11जून को भाई अनवर बाइक पर पिता और भांजे को लेकर भोजपुर में कान की दवाई लेने जा रहा था। भोजपुर रेलवे क्रासिंग के निकट तेज गति से आ रहे बाइक चालक जिस पर तीन सवारियां बैठीं थीं, लापरवाही से भाई की बाइक में टक्कर मारकर गांव रानी नांगल दिशा की तरफ भाग गए। घायलों का उपचार मुरादाबाद में चल रहा है। मुकदमे की जांच उप निरीक्षक रजनीश पंवार को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...