लखनऊ, नवम्बर 16 -- मोहनलालगंज। बाइक से घर आ रहे युवक को मोहनलालगंज के अम्बालिका इंजीनियरिंग कालेज के पास गुरुवार की रात्रि अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी थी। युवक की ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भसण्डा में रहने वाला अंकित प्रजापति कानपुर में एचएलएल कम्पनी में काम करता था। 13 नवम्बर को वह कानपुर से घर आ रहा था। जब वह अम्बालिका इंजीनियरिंग कालेज के पास पहुंचा तो ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। परिजन बाइक से एपेक्स ट्रॉमा सेंटर ले गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पिता राम सुमेर की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...