रुडकी, अक्टूबर 10 -- लंढौरा में एक पैदल यात्री की तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के पुत्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दीपक कुमार निवासी टोडा कल्याणपुर ने मंगलौर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पिता मांगेराम आठ अक्तूबर को वाशिंग मशीन खरीदने के लिए लंढौरा बाजार गए थे। जब वह पैदल सड़क पार कर रहे थे, तभी एक नीले रंग का ट्रैक्टर तेजी और लापरवाही से आया और उनके पिता को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मांगेराम की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। दीपक कुमार ने तहरीर में इस हादसे के लिए ट्रैक्टर चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर अ...