गाजीपुर, फरवरी 4 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। बलिया के चितबड़ा गांव निवासी अनिल चौहान ने रविवार को स्थानीय थाना में मैजिक के टक्कर से भाई के घायल होने की तहरीर मैजिक चालक के खिलाफ दी। पुलिस ने रक्साहां निवासी पिकअप चालक धर्मेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए गए तहरीर में पीड़ित ने बताया कि बीते 16 जनवरी को वह अपने भाई मन्नू चौहान के साथ अपनी बहन के घर सकलडीहा चंदौली से खिचडी देकर बाइक से वापस अपने घर बलिया जा रहा था। बाजार नहर के पास पीछे से आ रही मैजिक की टक्कर से मेरा भाई मन्नू चौहान सड़क पर गिर गया और मैजिक मेरे भाई पैर पर चढ गयी। जिससे मेरे भाई का दाहिने जांघें की हडडी टूट गयी और जेब में रखी मोबाईल भी टूट गयी। इस घटना में हमें भी अदरुनी चोटे लगी। इस दौरान मैजिक चालक मौके से भाग निकला। राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल...