गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- मुरादनगर,संवाददाता। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर रेलवे रोड के सामने टक्कर मारने का विरोध करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा। ई-रिक्शा चालक ने पहले पिता-पुत्र से मारपीट की, फिर धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नगर की डिफेंस कॉलोनी निवासी उत्कर्ष त्यागी ने बताया कि वह अपने पिता प्रमोद त्यागी ओर भाई अक्षय त्यागी के साथ अपनी बुआ को छोड़ने के लिए दिल्ली-मेरठ मार्ग पर रेलवे रोड पर आए थे। इसी बीच तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने प्रमोद त्यागी को टक्कर मार दी। आरोप है कि जब टक्कर मारने का विरोध किया तो ई-रिक्शा चालक ने धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब उन्हें बचाने के लिए पुत्र उत्कर्ष और अक्षय आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। लोगों को आता देखकर आरोपी मौके ...