एटा, नवम्बर 20 -- रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक बस में फंस गई। चालक बाइक को आधा किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। बाइक में आग लग गई। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को मेडिकल कॉलेज लाया गया। हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया है। थाना जैथरा के मोहल्ला बढईयान निवासी लवित गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता फोटोग्राफरी का काम करता है। बुधवार शाम को बाइक से गांव अगरइया जा रहा था। अलीगंज रोड पर रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। बाइक बस में फंस गई। बस बाइक को आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई। बाइक में आग लग गई। टक्कर लगने से बाइकसवार गंभीर रूप से घायल हो गया। एकत्रित लोगों ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घायल की हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में जानकारी ली है। ए...