कौशाम्बी, सितम्बर 26 -- करारी थाना क्षेत्र के शाहपुर टिकरी गांव निवासी भइयालाल ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार की सुबह वह पैदल गोबर फेंककर घर लौट रहा था। रास्ते में पड़ोसी सुनील कुमार के बेटे ने साइकिल से टक्कर मार दी। विरोध करने पर सुनील कुमार ने अपनी पत्नी कौशल्या देवी के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई की। इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...