काशीपुर, फरवरी 2 -- टक्कर मारकर एक युवक को घायल करने के आरोप में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। शक्तिनगर बिजनौर निवासी पूरन सिंह सैनी पुत्र स्व. राज सिंह सैनी ने कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका पुत्र रोहित सैनी मुरादाबाद रोड स्थित एक पेपर मिल में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। 31 दिसंबर 2024 की दोपहर लगभग ढाई बजे उसका पुत्र अपनी ड्यूटी समाप्त बाइक से अपने कमरे पर जा रहा था। गांव हरियावाला में सूर्या रोशनी के पास पीछे से आ रहे कार के चालक मधुवन कालोनी निवासी जैद पुत्र इसरार अहमद ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...