लखनऊ, सितम्बर 26 -- कृष्णानगर के गोपालपुरी में गुरुवार को तेज रफ्तार बाइक सवार तीन युवकों ने सड़क किनारे खड़ी बाइक पर बैठे युवक को टक्कर मार दी। विरोध पर दबंगों ने युवक की पिटाई कर सिर फोड़ दिया। पीड़ित के सिर में 16 टांके लगे हैं। तहरीर पर कृष्णानगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कृष्णानगर के आजाद नगर निवासी राजेश के मुताबिक गुरुवार शाम को वह गोपालपुरी गए थे। वह सड़क किनारे बाइक खड़ी कर उसी पर बैठे थे। तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन युवक आए और उनकी बाइक में टक्कर मार दी। विरोध जताने पर आरोपियों ने गालियां देते हुए उन्हें पीटने लगे। इसी बीच एक आरोपी ने उनपर डंडे से वार कर सिर फोड़ दिया। खून से लथपथ होकर वह सड़क पर गिर पड़े। हालत बिगड़ती देख तीनों आरोपी धमकाते हुए भाग निकले। राहगीरों की मदद से उन्हें लोकबंधु अस्पताल भेजवाया गया। राजेश ...