गाज़ियाबाद, फरवरी 16 -- गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र में टक्कर का विरोध करने पर कार सवार ने ई-रिक्शा चालक पर हमला कर दिया। हमले में सिर फटने से चालक लहूलुहान हो गया। लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से चला गया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी कार सवार के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। डासना गेट के सुक्खीमल मोहल्ले में रहने वाले मोहम्मद यासीन का कहना है कि वह ई-रिक्शा चलाकर अपनी गुजर बसर करते हैं। बीती 14 फरवरी की रात करीब नौ बजे वह रमतेराम रोड से डासना गेट की सवारी लेकर जा रहे थे। इसी दौरान एक कार ने पीछे से ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिसके चलते वह सड़क पर गिर गए और सवारी को भी झटका लगा। आरोप है कि विरोध करने पर गलती मानने की बजाय कार चालक उल्टा उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। मारपीट में उनके पैर औ...