औरैया, जनवरी 13 -- फफूंद, संवाददाता। कस्बे के चमनगंज मोहल्ले में सोमवार देर रात बाइक की टक्कर के बाद विवाद बढ़ गया। आरोप है कि अज्ञात युवकों ने एक युवक और उसके भाई को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अश्वनी शर्मा निवासी चमनगंज ने बताया कि सोमवार शाम करीब सात बजे वह अपनी दुकान पर मौजूद था। उसी समय एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की किसी अन्य वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद युवक ने अपने साथियों को बुला लिया। आरोप है कि साथी आते ही गाली-गलौज करने लगे और अचानक लात-घूंसे व लाठियों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान अश्वनी का भाई अवनीश बचाव में आया तो उस पर भी हमला किया गया। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो हमलावर मौके से भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने फफूंद थाने में तहरीर दी। थाना अध्यक्ष अज...