सीतामढ़ी, दिसम्बर 12 -- सुरसंड। सुरसंड-भिट्ठामोड़ मार्ग एनएच-227 पर भिड़ंत इतनी भीषण थी कि पूरब की ओर जा रही बस टक्कर के बाद घूमकर पश्चिम दिशा में मुड़ गई। दोनों वाहनों का अगला हिस्सा एक-दूसरे में बुरी तरह जाम हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई। कई यात्री बस के अंदर फंस गए, उन्हें निकालना बेहद मुश्किल हो रहा था। सूचना मिलते ही सुरसंड थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता, भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, पीएसआई अभिजीत सिंह, पीएसआई राजीव कुमार पांडे, भिट्ठामोड़ कैंप इंचार्ज सुमित कुमार, एसएसबी जवान और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस, एसएसबी व ग्रामीणों की मदद से सभी जख्मियों को किसी तरह बाहर निकालकर एंबुलेंस और निजी वाहनों से सीएचसी भेजा गया। शव निकालने के लिए जेसीबी का किया उपयोग : हादसा इतना भीषण था कि बस और ट्...