मुरादाबाद, जुलाई 16 -- करनपुर रतुपुरा कांठ मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर लेदा में बुधवार की सुबह दो डंपरों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। डंपरों के पलटते ही आग लग गई। इस हादसे में डंपर चालक घायल हो गया। बुधवार के सुबह लगभग 4:00 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर लेदा में जेहरा फिलिंग स्टेशन के सामने करनपुर रतुपुरा कांठ मार्ग पर दो तेज रफ्तार डंपरों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें एक डंपर पलट गया और इसमें आग लग गई। डंपर का चालक उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के काशीपुर निवासी राहुल 33 पुत्र कमल सिंह घायल हो गया। राहुल को गंभीर हालत में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...