गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- गाजियाबाद। संजयनगर सेक्टर-23 में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारकर घायल दिया। इतना ही नहीं, कार सवार चार लोगों ने उल्टे पीड़ित को सड़क पर दौड़ाकर पीटा जिससे उसकी आंत फट गई। घटना के संबंध में पीड़ित के बड़े भाई ने मधुबन बापूधाम थाने में शिकायत दी। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। रईसपुर गांव में रहने वाले सोनू सिंह का कहना है कि वह संजयगर सेक्टर-23 में दुकान चलाते हैं। उनके हाथ में चोट लगी हुई है, लिहाजा उनका छोटा भाई मोनवीर सिंह 12 अक्तूबर 2025 की रात करीब 11 बजे बाइक लेकर दुकान बंद कराने के लिए आ रहा था। जैसे ही वह एम-ब्लॉक टेंपो स्टैंड के पास मुड़ा तो एम-ब्लॉक की ओर से तेज रफ्तार में आई कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोनवीर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो...