फरीदाबाद, जून 14 -- फरीदाबाद। एसजीएम नगर में शुक्रवार रात कार सवार युवक ने टक्कर मारने का विरोध करने पर पानी की बोतल मारकर एक बुजुर्ग की नाक तोड़ दी। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की पहचान 65 वर्षीय धर्मवीर के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ एसजीएम नगर में रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि शुक्रवार रात वह स्कूटी लेकर एसजीएम नगर के 22 फुट मार्ग पर खड़े थे। इस दौरान संदीप नामक युवक अपनी कार से उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। उन्होंने इसका विरोध किया तो संदीप ने पानी बोतल मारकर उनकी नाक तोड़ दी। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस मामला दर्जकर आरोपी की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...