औरंगाबाद, जुलाई 19 -- गोह प्रखंड मुख्यालय के समीप बसा टकौरा गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर गया है। बिलारू नाले पर पुल न होने के कारण ग्रामीणों का आवागमन ठप हो गया है, जिससे उनकी दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई है। लगभग 250 घरों वाले इस गांव तक पहुंचने के लिए जाजापुर गांव के पास से 2 किलोमीटर लंबी सड़क तो बनी है लेकिन बिलारू नाले पर पुल का निर्माण न होने से बरसात में आवागमन असंभव हो जाता है। स्थानीय निवासी विनोद शर्मा, राहुल कुमार, अवधेश कुमार, मुन्ना शर्मा, अरविंद सिंह और सुरेश यादव ने बताया कि उन्होंने कई बार सांसद, विधायक और अधिकारियों से पुल निर्माण की मांग की, लेकिन उनकी बात अनसुनी रही। बरसात के मौसम में रोजमर्रा की जरूरतों का सामान खरीदना भी मुश्किल हो गया है। बीते दो दिनों से बारिश न होने के कारण बाढ़ का पानी कुछ कम हुआ है, लेकिन ...