मुजफ्फर नगर, जून 18 -- टंडेढ़ा गांव में मीरापुर विस क्षेत्र के पूर्व विधायक मौलाना जमील के जवान बेटे अबुजर ने खुदकुशी कर ली। पूर्व विधायक के पुत्र द्वारा आत्महत्या करने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर शव को देर रात सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। ककरौली थाना क्षेत्र के टंडेढ़ा गांव में मंगलवार की शाम मीरापुर विधानसभा के पूर्व विधायक मौलाना जमील के 26 वर्षीय बेटे अबुजर का शव घर के बाथरूम में फांसी पर लटका मिला। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौलाना जमील के घर पर मेहमान आए हुए थे। सभी महमान मीरापुर मार्ग पर स्थित नए मकान में थे। घर में शाम के खाने का इंतजाम किया जा रहा था। अचानक अबुजर गांव के मध्य आबादी स्थित पुराने घर में चला गया। काफी देर तक नजर न आने पर अबुजर की तलाश...