चतरा, सितम्बर 30 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सशक्त बनाते हुए परियोजना क्षेत्र एवं प्रभावित गांवों में 10,000 पौधों के रोपण अभियान की शुरुआत की है। लगभग 5.7 करोड़ रुपये की लागत से संचालित इस हरित पहल का शुभारंभ मुकेश कुमार जिला वन पदाधिकारी, चतरा एवं एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा के राजीव कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (ओ एंड एम) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री नीरज रॉय, अपर महाप्रबंधक (ऐश यूटिलाइजेशन) श्री गुरुदास मिश्रा तथा नैपारम पंचायत के मुखिया श्री महेश मुंडा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रभावित गांवों से आए प्रतिनिधियों और समुदाय के लोगों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए इस अभियान को सा...