चतरा, जुलाई 24 -- टंडवा निज प्रतिनिधि सरोज नायक का चोरी हुआ हाइवा को 48 घंटे के अंदर टंडवा पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ हीं इस घटना में प्रयुक्त एक डिजायर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। गिरफ्तार लोगों में हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना निवासी मो सराफत उर्फ सरफराज हुसैन, निरंजन तुरी तथा चतरा जिले के सिमरिया के एदला निवासी संजय कुमार पिता दशरथ महतो का नाम शामिल है। इंस्पेक्टर उमेश राम ने बताया कि एसपी के नेतृत्व में गठित टीम चोरी गये हाइवा को बरामद कर लिया है। साथ हीं इस घटना में प्रयुक्त एक डिजायर वाहन संख्या जेएच 24 जी 4669 समेत तीन स्मार्ट फोन जब्त किये गये है। जानकारी के अनुसार 20 जूलाई की रात टंडवा के गड़ेरीपारा निवासी सरोज नायक का हाइवा टंडवा के एक पेट्रोल पंप के पास से चोरी हो गयी थी । इधर घटना के बाद...