चतरा, जुलाई 6 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की पिपरवार अशोका परियोजना में फर्जीवाड़ा कर जमीन के बदले 22 रैयतों के नौकरी लेने के मामले में सीआईडी की टीम ने शनिवार को टंडवा अंचल कार्यालय में जांच पड़ताल की। इस जांच में सीआईडी की टीम दो घंटे तक नौकरी दिए जाने से संबंधित संचिकाओ को खंगाला।रांची से आये सीआईडी की तीन अधिकारियों की टीम ने सीओ विजय कुमार दास से इस मामले की पूरी जानकारी ली। इस टीम में केश के अनुसंधान कर्ता सीनियर डीएसपी दीपक कुमार समेत अन्य शामिल थे।बताया गया की जमीन के बदले सीसीएल की नौकरी लेने में फर्जी सत्यापन एवं फर्जी वंशावली होने का भंडा फोड़ चतरा जिला प्रशासन ने दो माह पूर्व किया था।इस मामले में 22 सीसीएल कर्मियों के खिलाफ जिला भू अर्जन पदाधिकारी के बयान पर टंडवा थाना में कांड 53 /25 ने सीसीएल कर्मियों के खिलाफ केश दर्ज हुआ ...