चतरा, सितम्बर 14 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। औद्योगिक नगरी टंडवा शहर में पंप खराब रहने के कारण पिछले साठ दिनों से पीने की पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है। इससे टंडवा के आधा दर्जन मुहल्लों में त्राहिमाम मचा हुआ है। पूर्व मुखिया राजेन्द्र नायक की मानें तो 40 हजार खर्च करने पर पंप से पानी की सप्लाई आरंभ हो जायेगी। शुक्रवार को जब सांसद कालीचरण सिंह टंडवा आये तो इस समस्या को प्रमुखता से वार्ड सदस्य संजय पासवान ने सांसद के समक्ष उठाते हुए बताया कि महज् 40 हजार के कारण टंडवा के अधिकांश मुहल्ले में पानी सप्लाई बंद है। पूर्व मुखिया ने कहा कि जमीन दिये है तो एनटीपीसी पंप बनवाकर लोगों को पानी पिलवाये। पर वह सुनता किसी का नहीं । इस मामले को सांसद ने गंभीरता से लेते हुए एनटीपीसी प्रबंधन को मोबाइल पर कड़ी फटकार लगाते हुए जल्दी से खराब पंप को बनवाने का निर्द...