चतरा, फरवरी 17 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने रविवार को टंडवा प्रखंड क्षेत्र स्थित शहीद चौक में झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय के तहत महादेव डिग्री कॉलेज का भव्य उद्घाटन किया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर इस शैक्षणिक संस्थान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने कॉलेज के संचालक को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह संस्थान क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्थानीय छात्रों को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा। सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि यह कॉलेज झारखंड के शिक्षा स्तर को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने उम्मीद जाहि...