चतरा, अगस्त 1 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय आस्था के स्थल चुन्दरू धाम में शुक्रवार को भव्य सूर्य मंदिर नव निर्माण को लेकर धर्म सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणासी से आये आचार्य जयनारायण मिश्र ने श्री मदभागवत महापुराण के कई श्लोकों का व्याख्यान कर सनातन धर्म कई देवी-देवताओं को साठ हजार प्रायश्चित मंत्र जाप के भव्य सूर्य मंदिर नवनिर्माण की आधार शिला रखने को कहा। उन्होंने वेद शास्त्र के विधान के मुताबिक मंदिर नवनिर्माण कराने की अपील की। उन्होंने स्थल निरीक्षण एवं कई ग्रहों के गुण व दोषों से पड़ने वाली प्रभावों के अध्ययन के बाद पुरानी मंदिर के दक्षिण दिशा में नवनिर्माण कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मंदिर नवनिर्माण के बाद गर्भगृह में स्थापित होने वाली प्रतिमा तथा पुरानी प्रतिमा को एक साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बाद प्राण डाली जायेगी। उन...