चतरा, अगस्त 14 -- टंडवा, प्रतिनिधि। बिजली विभाग की टीम ने टंडवा प्रखंड के विभिन्न गांवों में अवैध तरीके से बिजली जलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। यह अभियान बिज़ली विभाग के कनीय अभियंता सत्यदेव कुमार के नेतृत्व मे चलाया गया। अभियान थाना क्षेत्र के मिश्रौल, सेरेनदाग, कोयद, करममोड़, रहमतनगर, धनगड्डा व शहीद चौक में चलाया गया। इस दौरान रहमतनगर निवासी करिजियाउद्दीन को 65535, मो0 इब्राहिम को 28 हजार, करममोड़ निवासी रोहित साव 10 हजार 925, सुरेन्द्र यादव को 21 हजार 845, मिश्रौल निवासी मो0 साबिर को 65 हजार 535, मो0 इसराईल के ऊपर 21 हजार 845, सेरेनदाग निवासी अशोक राणा 10 हजार 925, जोधन साव पर 21 हजार 845, कोयद गांव निवासी रंजीत कुमार पर 21 हजार 845 व टंडवा निवासी नितिश कुमार पर 10 हजार 925 रूपया जुर्माना लगाया गया। ये सभी लोग अवैध तरीके से बिजली ...