चतरा, जून 7 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा के नदियों से अवैध बालू का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिपरवार के किच्टो में दस हजार सीएफटी अवैध बालू जब्त होने के बाद भी प्रखंड के सौदागर अवैध बालू को खपाने में लगे हुए हैं। इसकी सूचना पर इंस्पेक्टर उमेश राम ने गुरुवार की रात प्रखंड के विभिन्न नदियों में छापेमारी अभियान चलाकर अवैध बालू लदे सात ट्रेक्टरो को जब्त कर सनसनी मचा दिया। बताया गया कि अवैध बालू के कारोबार में शामिल जब्त ट्रेक्टर के चार ड्राइवरो को पहली बार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसमें दुन्दुआ के अर्जुन भुइयां, नारायण भुइयां,मतलौगा के रोशन ठाकुर तथा उतराठी के रंजीत राम का नाम शामिल हैं। इस मामले में कांड संख्या 104/25 में केश दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर उमेश राम ने बताया कि जब्त ट्रेक्टरो को थाना ले आया गया है। बताते चल...