चतरा, जून 3 -- टंडवा निज प्रतिनिधि प्रशासन द्वारा अवैध बालू की सप्लाई पर टंडवा में रोक लगा देने के कारण टंडवा समेत 50 गांवों में बालू को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। नौबत यह है कि लोग अपने मकान भी नहीं बना पा रहे हैं। ट्रेक्टर मालिक बालू का उठाव करने से साफ इंकार कर रहे हैं। इस मामले में गंभीरता से लेते हुए मुखिया और कांग्रेस नेता सुभाष कुमार दास ने चतरा डीसी से मिलकर सरकारी आवास और विकास कार्यों के लिए बालू सप्लाई की मांग की है। इस मामले मे मुखिया सुनीता देवी ने डीसी को ज्ञापन सौंपा है। पत्र में उल्लेख है कि चार साल से टंडवा में बालू घाट की निलामी नहीं होने से सीएम आवास से लेकर विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हैं। बालू नहीं मिलने से लोग अपना घर भी नहीं बना रहे हैं। इस मामले की समाधान निकाला जाय नहीं तो विकास कार्य ठप हो जायेंगे। वहीं दूसरे ज्ञ...