चतरा, फरवरी 3 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। पति-पत्नी का विवाद अमुमन पंचायत कर निपटा दिया जाता है। परन्तु टंडवा थाना में पति और पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति हाफिज अंसारी को जेल की हवा खानी पड़ी। यह मामला कसियाडीह पंचायत की है। टंडवा थाना अंतर्गत कसियाडीह गांव में पति हाफिज अंसारी और उसकी पत्नी अफतारी खातून के बीच विवाद और पति को जेल पहूंचाना टंडवा में चर्चा का विषय बना हुआ है। टंडवा थाना में कांड संख्या 17-25 में दर्ज मुकदमा के अनुसार आरोपी हाफिज अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर शारीरिक प्रताड़ना देता था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता अफतारी खातून का आरोप है कि उसके पति का अवैध संबंध किसी महिला के साथ चल रहा है, जिसका विरोध करने पर आरोपी हाफीज अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इससे क्षुब्ध होकर तीन बच्चों की मां न्याय के लिये इंस्पेक...