चतरा, अक्टूबर 16 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली के होन्हे पुल के पास दो पक्षो के बीच लूटपाट और मारपीट की घटना मे दोनो पक्ष से चार लोग घायल हो गये। इसमे जीजा आफताब और शाली का इलाज हजारीबाग मे चल रहा है। जबकि अन्य का इलाज टंडवा अस्पताल मे हुआ। इस मामले मे दोनो पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार सराढू के आफताब अपनी शाली को बाइक से डमडोइया घर छोडने जा रहा था। इसी बीच आरोप है कि सोमवार की शाम साढे छह बजे शाम बाइक पर सवार होन्हे गांव के मंटू यादव और कुलेशवर यादव ने लडकी के साथ अभद्र व्यवहार की जिसका प्रतिकार करने पर दोनो के साथ जमकर मारपीट की गयी। इस घटना पर पीड़ित के पिता रफीक अंसारी के लिखित ब्यान पर काड संख्या 215/25 मे मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को आरोपी बनाया है। दूसरी ओर दूसरे पक्ष के उदेश कुमार के ब्यान पर काण्ड ...