औरंगाबाद, अगस्त 8 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के लहंग करमा गांव में एक हादसे में 50 वर्षीय सुमित्रा कुंवर की मृत्यु हो गई। शुक्रवार को लगातार बारिश के कारण कमजोर हुई मिट्टी की दीवार अचानक ढह गई जिसके नीचे वह दब गईं। परिजनों के अनुसार सुमित्रा अपने घर के पास गली से गुजर रही थीं तभी यह हादसा हुआ। उनकी चीख सुनकर आस-पास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे मलबे से निकाला और नवीनगर के रेफरल अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। महिला की मृत्यु से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव को घर ले गए। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है...