चतरा, अगस्त 18 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। चुंदरु धाम में दस दिवसीय गणेश महोत्सव और सूर्य मंदिर भूमिपूजन को लेकर सूर्यमंदिर विकास समिति की एक बैठक ग्रामीणों के साथ हुई। अध्यक्षता उपाध्यक्ष नंदा थापा व संचालन रंजीत गुप्ता ने किया। बैठक में दस दिवसीय गणेश महोत्सव को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया, इस दौरान लगने वाले मेले व कार्यक्रमों को लेकर अलग अलग प्रभारी मनोनीत किये गये। समिति के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने बताया कि 27 अगस्त को गणेश पूजा आरंभ होगी। जिसके पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे लेकर दस दिवसीय मेला में चप्पे चप्पे पर वोलेंटियर की तैनात रहेंगे। सभी दिन भंडारा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। मंदिर परिसर में शराब पीकर आनेवाले पर दंडात्मक करवाई होगी। नये सूर्य मंदिर का भूमिपूजन ...