चतरा, अगस्त 26 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग और चतरा जिले के सीमा पर स्थित टंडवा के सुप्रसिद्ध चुंदरु परिसर में हर साल की भांति इस बार भी दस दिवसीय गणेश महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है। 27 अगस्त को भव्य कलश यात्रा के साथ इस महोत्सव का आगाज होगा। चतरा और हजारीबाग जिले के टंडवा पहली जगह जहां दस दिवसीय गणेश महोत्सव मनायी जाती है। इस महोत्सव में एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल होते हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह भव्य गाजे बाजे के बीच कलश यात्रा निकाली जायेगी जो पूरे शहर का भ्रमण करेगी। इस महोत्सव में भव्य मेले का भी आयोजन किया जा रहा है, जहां करोड़ों की खरीद बिक्री होती है। मेले में मीना बाजार,ब्रेक डांस झुलुआ, मौत का कुआं श्रद्धालुओं को लूभायेगा। इस गणेश महोत्सव के सफल संचालन के लिए सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष विकास गुप्ता,अनिल...