चतरा, अगस्त 10 -- टंडवा निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में जमीन खरीद के नाम पर 15 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित धनंजय सोनी के बयान पर कांड संख्या 127-25 दर्ज किया गया है। इसमें बाजार टांड निवासी मो0 मुमताज मियां के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख है कि टंडवा बाजार टांड़ निवासी मो. मुमताज मिंया 27 फरवरी 2024 को जमीन का बिक्री के इकरारनामा किया था। जिसका इकरारनामा जीआरएन नंबर 2319367735 है। जिसमें मो मुमताज अपने हिस्से की जमीन को दस लाख रूपये प्रति कट्ठा के दर से सौदा तय किया। जिसका खाता संख्या 01, प्लॉट- 2018 कुल रकबा 6 डिसमिल है। आरोप है कि मुमताज ने 25 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2024 तक कुल 15 लाख रुपये की राशि कुल13 किस्तों में लिया। बावजूद जमीन की रजिस्ट्री करने से इनकार कर दिया। इधर आरोप...