चतरा, अक्टूबर 13 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। स्ट्रेमैक्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित झारखंड ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा हज़ारीबाग, रामगढ़, चतरा, लातेहार और पलामू के कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर कदाचार एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।टंडवा प्रखंड में इस परीक्षा का सेंटर किड्स जूनियर स्कूल को बनाया गया था।किड्स जूनियर स्कूल में मजिस्ट्रेट महादेव कुमार एवं परीक्षा नियंत्रक ब्रज किशोर वर्मा के नेतृत्व में 136 प्रतिभागियों ने शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा दी। फाउंडेशन के संस्थापक एवं निदेशक शिक्षाविद बिपिन कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में कक्षा छठी से 12वीं में अध्ययनरत तीन हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।इस परीक्षा में ग्रामीण बच्चों के बीच काफी उत्साह देखा गया।परीक्षा ओएमआर पर ली गयी।इसमें हिंदी गद्यांश से झारखंड सामान्य ज्ञान से संबंधित 40 प्रश...