चतरा, जनवरी 2 -- टंडवा निज प्रतिनिधि हजारीबाग, चतरा और लातेहार जिले के केरेडारी व टंडवा अंचल में कोयले की और उत्पादन पर सीसीएल लगभग 40 हजार करोड़ खर्च करेगी। लातेहार के बालूमाथ और चतरा जिले के टंडवा अंचल के सीमाओं में सीसीएल कोल उत्पादन और आधारभूत संरचनाओं पर लगभग 40 हजार करोड़ खर्च देश में कोयले की आपूर्ति बढायेगी। इसके लिए संघमित्रा और चंद्रगुप्त कोल परियोजना के विस्तार के लिए 20 गांवों के अधिग्रहित जमीनों पर कदम ताल आरंभ कर दिया है। इधर आम्रपाली में भी लगभग सात हजार करोड़ खर्च कर रही है।पिछले एक दशक से फाइलों में सिमटा चंद्रगुप्त और संघमित्रा को जमीन पर उतारने का ठेका सुश्री माइनिंग और संघमित्रा में बीजीआर कंपनी ने लिया है। जो पूरे 20से 25 सालों तक कोयले की उत्पादन करेगी। इससे नये साल 2026 में जमीन के बदले नौकरी और खनन कंपनियों में रोजगार...