चतरा, दिसम्बर 26 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) द्वारा टंडवा पंचायत भवन सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन पर एक सामुदायिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, प्रशासन, नागरिक समाज संगठन और स्थानीय समुदाय के सदस्य शामिल हुए। परिचर्चा का उद्देश्य चतरा जैसे कोयला-आधारित लेकिन आकांक्षी ज़िले में आर्थिक विविधीकरण, वैकल्पिक आजीविका और समावेशी विकास के अवसरों पर संवाद स्थापित करना था। चर्चा के प्रमुख विषयों में हरित रोज़गार, जलवायु-अनुकूल कृषि, कौशल विकास, महिलाओं की भागीदारी और ऊटाळ व उरफ संसाधनों के प्रभावी उपयोग शामिल रहे। कार्यक्रम में अश्विनी अशोक, निदेशक-जस्ट ट्रांजिशन, सीड (सीड), टांडवा मुखिया सुनीता देवी, विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, तथा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अव...