चतरा, अप्रैल 19 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। औद्योगिक नगरी टंडवा को बिजली का संकट अब शीघ्र दूर होगा। एनटीपीसी प्रबंधन इसके लिये जो सहयोग दिया उसके लिये धन्यवाद। उक्त बातें चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने टंडवा बुकरू सबस्टेशन में 33 केवीए फीडर की शिलान्यास रखने के पूर्व कही। उन्होने कहा कि एनटीपीसी प्लांट का उत्पादित बिजली बड़कागांव पावर ग्रिड को मिलेगा और वहां से सीधा बिजली टंडवा के लोगों को मिलेगी। और वह भी जीरो कट। सांसद ने कांटेक्टर को निर्धारित समय से पहले काम करने का निर्देश दिया। इसके पूर्व सिमरिया विधायक उज्जवल कुमार दास ने कहा कि सांसद के प्रयास से टंडवा के लिये अनमोल तोहफा मिला है, चिराग तले अंधेरा वाली कहावत टंडवा में शीघ्र दूर होगी। वहीं प्लांट के एजीएम एचआर नीरज रॉय ने कहा गांवों की विकास के लिये एनटीपीसी प्रतिबद्व है। सासंद विधायक स...